Home Breaking News जयपुर में ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल सहित तीन की मौत
Breaking Newsराजस्थानराज्‍य

जयपुर में ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल सहित तीन की मौत

Share
Share

मानसरोवर इलाके में गुरुवार देर रात तेज गति ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पुलिस कांस्टेबल सहित तीन जनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए s.m.s. अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में पुलिस कांस्टेबल जगदीश चौधरी (33) निवासी फागी, निखिल शर्मा (24) निवासी पंचोली विहार सोडाला और गायत्री उर्फ मीनू (30) निवासी वाटिका सांगानेर सदर की मौत हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक सोडाला थाने थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल जगदीश चौधरी का गुरुवार को जन्मदिन था। विराज करीब 9:00 बजे आई कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे अपने दोस्त निखिल शर्मा के घर गया।

दोनों दोस्त कार से जगदीश के परिवारिक सदस्य लगने वाली गायत्री को लेने उसके घर पहुंचे। बर्थडे मनाने की कहकर तीनों कार लेकर निकल गए। रात करीब 2:00 बजे मानसरोवर के बदरवास तिराए के पास तेज गति ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार में फसे तीनों घायलों को काफी मशक्कत के बाहर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से s.m.s. अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

See also  आज़म खान के हमसफ़र रिसोर्ट पर सिचाई विभाग की भूमि कब्जाने का आरोप, नहर विभाग ने जारी किया नोटिस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...