Home Breaking News जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एंटीजन टेस्ट सेंपलिंग कार्य का किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एंटीजन टेस्ट सेंपलिंग कार्य का किया निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: बुलन्दशहर नगर क्षेत्र में ईदगाह रोड पर इन्द्रा काॅलोनी हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र मे जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किये जा रहे एंटीजन टेस्ट सेम्पलिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए, आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन में प्रत्येक घर के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की जाये। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों से सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य कोई बीमारी होने के संबंध में जानकारी ली जाये। स्वास्थ्य जांच के दौरान गंभीर या लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का सेम्पल जांच हेतु लिया जाये। इसके साथ ही बुजुर्ग व्यक्तियों, बच्चों, संदिग्ध व्यक्तियों की के सेम्पल लिये जांये। टीम द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व आज मोतीबाग कन्टेनमेन्ट जोन में एंटीजन टेस्ट की सेम्पलिंग की गई थी। जिसमें कुल 45 सेम्पल लिये गये थे जिनमें सभी नेगेटिव आये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा काॅलोनी के निवासियों से भी स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम द्वारा स्वास्थ्य जाचं किये जाने के संबध में जानकारी हासिल की गई। टीम द्वारा सर्वे किये जाने तथा थर्मल स्कैनिंग से स्वास्थ्य जांच तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आवश्यक दवा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट श्री अभय कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

See also  शेयर बाजार में डूबे 7 लाख रुपए तो पेरेंट्स से मांगा, नहीं देने पर बेटे ने मार डाला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...