Home Breaking News डीएम ने महिला चिकित्सालय खुर्जा का किया औचक निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम ने महिला चिकित्सालय खुर्जा का किया औचक निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने 12 नवंबर को राजकीय महिला चिकित्सालय खुर्जा का औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए अस्पताल में महिला मरीजों हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए आने वाले मरीजों की थर्मल स्कैनिंग किये जाने, हेल्प डेस्क पर हेण्ड सेनेटाइजर आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी हासिल की। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत माताओं को मेन्यु के अनुसार नाश्ता, खाना दिये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल किये जाने पर भोजन का मेन्यु चस्पा नहीं पाये जाने पर मेन्यु चस्पा किये जाने निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल वार्ड मंे डिलीवरी के उपरान्त भर्ती मरीजों से आज दिये गये नाश्ते, खाने के संबंध में जानकारी हासिल की। दोपहर के भोजन की गुणवत्ता भी सही नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि संबंधित ठेकेदार का 20 प्रतिशत भुगतान काटते हुए भविष्य में भोजन की गुणवत्ता को सही कराया जाये।
कोल्ड चैन स्टोर में संरक्षित की गई वैक्सिन का प्रदर्शित टैम्प्रेचर एवं फ्रिज के अन्दर रखी गई वैक्सीन का टैम्प्रेचर चैक किये जाने पर एक समान नहीं पाये जाने पर टैम्प्रेचर सही कराये जाने के निर्देश दिये। आज कोल्ड चैन स्टोर से वैक्सिनेशन हेतु जारी की गई वैक्सिन को स्टाॅक पंजिका में चैक करते हुए क्षेत्र में आशाओं द्वारा किये जा रहे वैक्सिनेशन कार्य का दूरभाष के द्वारा भी सत्यापन कराया गया। औषधी भण्डार कक्ष का निरीक्षण करते हुए स्टाॅक पंजिका का अवलोकन करते हुए स्टोर में स्टाॅक को भी चैक किया गया। स्टोर में दवाओं को सुव्यवस्थित ढंग से नहीं रखे होने तथा गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में स्टोर में साफ-सफाई एवं दवाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के निर्देश दिये।

See also  हरभजन सिंह ने किया संन्यास लेने का फैसला, यह ऑफर बना कारण

जिलाधिकारी ने औषधी वितरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए स्टोर से जारी की गई दवाओं को वितरण पंजिका में दर्ज नहीं किये जाने पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि टीम के द्वारा औषधी स्टोर एवं वितरण केन्द्र पर दवाओं के स्टाॅक की जांच कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खुर्जा सुश्री लवी त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी महिला सहित चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Share

Latest Posts

Related Articles