Home Breaking News दबंगों का कहर, पहले युवक को पीटा फिर दो अन्य को मारी गोली…
Breaking Newsबिहारराज्‍य

दबंगों का कहर, पहले युवक को पीटा फिर दो अन्य को मारी गोली…

Share
Share

रिपोर्ट- जीवेश तरुण

बिहार । बेगूसराय में दबंगों का कहर, पहले युवक को पीटा फिर दो अन्य को मारी गोली. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का मनोबल थमने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर से बेगूसराय में दबंगों ने कोहराम मचाते हुए पहले एक लड़के को जमकर पीटा और फिर अगले दिन घर पर चढ़कर जमकर गोलीबारी की जिसमें 2 लोग जख्मी हो गए। मामला नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर का है जहां कल शाम में
वार्ड नंबर 9 निवासी अंशु कुमार को गोरगामा के दबंगों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर एक लड़के को पहले मन भर पीटा और इसके बाद अगले दिन अहले सुबह गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों का स्पष्ट रूप से आरोप है की घटना की सूचना थाने को दी गई लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं आई आपको बताते चलें कि आज गोलीबारी की घटना 1 घंटे के अंदर दो बार हुई है परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी गई बावजूद इसके घटनास्थल पर पुलिस घण्टों बाद पहुंची है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है बेगूसराय में लॉयन एंड ऑर्डर किस कदर चल रही है।घायलों में अर्जुन महतो और जगदीश पासवान बताये जाते हैं जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।

See also  नोएडा की एक और सोसाइटी में हंगामा, बाल नोचे-थप्पड़ जड़ा और फिर जमकर हुई हाथापाई
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...