Home राज्‍य दिल्ली दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल सीबीटी में 67,740 सफल, घोषित हुए नतीजे, ऐसे करें चेक
दिल्लीराज्‍यशिक्षा

दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल सीबीटी में 67,740 सफल, घोषित हुए नतीजे, ऐसे करें चेक

Share
Share

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरूष एवं महिला पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर सोमवार, 15 मार्च 2021 को की गयी। पहले चरण के सीबीटी के आधार पर कुल 67,740 उम्मीदवारों को अगले चरण पीई/एमटी के लिए सफल घोषित किया गया है। बता दें कि आयोग ने दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल रिजल्ट 2021 को 15 मार्च को जारी किये जाने की जानकारी विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी रिजल्ट कैलेंडर के माध्यम से दी थी। वहीं, एसएससी ने दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच किया था।

ऐसे चेक करें दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल रिजल्ट 2021

उम्मीदवारों को अपना दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद 15 मार्च की तारीख के साथ उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल रिजल्ट नोटिस स्क्रीन पर देख पाएंगे। वहीं, कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट देखने के लिए होम पेज पर दिये गये रिजल्ट के लिंक पर करें। फिर नये पेज पर ‘अदर्स’ के लिंक पर क्लिक करें। फिर 15 मार्च की तारीख के साथ दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगी। उम्मीदवार इस फाइल में अपना रोल नंबर सर्च कर पाएंगे।

See also  काशी की कमला से मोदी ने मांगा आशीर्वाद, योजनाओं के लाभ की जानकारी ली

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष एवं महिला के कुल 5836 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 1 अगस्त 2020 को जारी की गयी थी। आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर तक चली थी। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन किया गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाए रखने के लिए टनल खुला

उत्तराखण्ड में इस वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रूप से श्रद्धालुओं की आस्था...