Home Breaking News दिल्ली सरकार के दाँत दिखाने के कुछ और है और खाने के कुछ और है
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्ली सरकार के दाँत दिखाने के कुछ और है और खाने के कुछ और है

Share
Share

दिल्ली में कोरोना के समय 12 हजार से ज्यादा मौत हुई है इनका जिम्मेदार कौन है

दिल्ली में कोरोना काल मे सबसे ज्यादा मौत हुई है इस से दिल्ली सरकार की खामियां नजर आती है स्वस्थ सेवाए खराब है ।

दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप की कोरोना काल मे दिल्ली सरकार विफल रही है दिल्ली की जनता परेशान और मरती रही और दिल्ली सरकार लोगो को कोई राहत नही दे पाई और बस राजनीति ही करती रही और दिल्ली की जनता को गुमराह करते रहे और इन सब के बीच इस कोरोना काल मे 12 हजार से ज्यादा लोगो की मौत हुई है इन सब का जिम्मेदार दिल्ली सरकार है ये कहना है भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ।
और आदेश गुप्ता ने मीडिया के लोगो से भी कहा कि मीडिया सचाई से दिल्ली सरकार से सवाल करे कि दिल्ली सरकार ने इस महमहारी के समय जनता के लिए किया करा और मीडिया के लोगो का धन्यवाद भी कर ।
और ये भी कहा कि सफाई कर्मचारियों की मौत हुई है और कितने कोरोना वोरियन्टर की जान गई है हम दिल्ली सरकार से 1 करोड़ों रुपये दिलवाएंगे। और दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि कोरोना वोरियन्टर जो शाहिद हुए है उनको कब तक एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

 

 

 

वही भाजपा रमेश में कहा दिल्ली सरकार ने ख़ुद कहा था कि दिल्ली सरकार के हाथ मे होना चाहिए और आप कुछ भी सम्हाल नही पाए और अस्पतालों में बेड़ो की सख्या कम कियो किए गए और दिल्ली कि जनता को सबसे ज्यादा जरूरत थी उस समय दिल्ली सरकार ने दिल्ली के जनता के साथ किया करा ये आप के सामने है और अस्पतालों की डिटेल भी बताई की किस किस अस्पतालों में कितने बेड बढे दिल्ली सरकार ने कोरोना काल मे कुछ नही किया । दिल्ली सरकार पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। दिल्ली की जनता को मारने के लिए छोड़ने के लिए

See also  मुख्य सचिव से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, प्रीतम सिंह ने उठाया हल्द्वानी के अतिक्रमण का मामला

 

जवाब दे दिल्ली सरकार

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...