Home Breaking News दिल्‍ली में आज रात 10 बजे से लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्‍या हैं गाइडलाइंस
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्‍ली में आज रात 10 बजे से लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्‍या हैं गाइडलाइंस

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को आदेश जारी किया है कि राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा व सोमवार सुबह 5 बजे समाप्त होगा। यह निर्णय मंगलवार को उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में लिया गया था, जिसके विषय में बुधवार को विस्तार से जानकारी दी गई है।

इस आदेश के तहत रोजाना रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। मेट्रो व बसों को अब सौ प्रतिशत क्षमता से चलाया जाएगा। आवश्यक सामान लाने के लिए गाड़ियों का अवागमन जारी रहेगा, इसके लिए अलग से पास बनाने की जरूरत नहीं होगी। इसी तरह नौकरी पेशा लोगों को भी नहीं रोका जाएगा, जो दिल्ली से सटे शहरों में काम करते हैं। हां, इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन करना होगा। खासकर मास्क नहीं लगाने वालों का 2000 रुपये का चालान किया जाएगा। थूकने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों का भी 2000 रुपये का ही चालान होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष, डीएम और डीसीपी वीकेंड से जुड़ी ताजा गाइडलाइन और आदेश को सख्ती से लागू करेंगे। डीडीएमए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इमरजेंसी सेवा में काम कर रहे अधिकारियों को आइ कार्ड दिखाने पर इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी। इसी तरह मीडियाकर्मियों को भी पहचान पत्र दिखाने पर आवागमन की इजाजत मिलेगी।

इन लोगों को कर्फ्यू के दौरान मिलेगी आवागमन की छूट

1. इमरजेंसी व आवश्यक सेवा के लिए काम कर रहे अधिकारी

See also  52 कैमरों की फुटेज से बिजनेसमैन के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

2. भारत सरकार के अधिकारी

3. जज, एडवोकेट, कोर्ट या ट्रिब्यूनल में काम करने वाले कर्मचारी (आइ कार्ड दिखाने पर)

4. दूतावास में काम करने वाले अधिकारी

5. डाक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेडिकल आक्सीजन सप्लायर, डायग्नॉस्टिक सेंटर व टेस्ट लैब के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी कर्मचारी

6. किसी भी परीक्षा देने जा रहे छात्र को एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगी छूट

7. कोविड जांच के लिए जाने वाले लोगों को मिलेगी छूट

8. इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया कर्मी

9. एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाने वाले या वापस आने वालों को टिकट दिखाने पर

10. शादी समारोह में शामिल होने वाले बीस व्यक्तियों को मिलेगी छूट।

कोरोना प्रतिबंधों के दौरान म्यूजियम व गैलरी भी रहेंगे बंद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राणिकरण (डीडीएमए) ने राजधानी में सभी प्रकार की सामाजिक, सांस्कृतिक, अकादमिक एवं पर्व संबंधित गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है। इस दौरान दिल्ली में किसी प्रकार की प्रदर्शनियों पर भी रोक रहेगी। इस बारे में डीडीएमए ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। डीडीएमए के विशेष सीईओ द्वारा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में स्थित म्यूजियम, गैलरी एवं आर्काइव में भीड़ संबंधी उक्त गतिविधियां हो सकती हैं। इसीलिए लोगों के स्वास्थ्य की ²ष्टि से म्यूजियम, गैलेरी एवं आर्काइव पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि केंद्र सरकार से संबंधित अन्य दफ्तरों को खोलने या बंद करने के बारे में केंद्र सरकार स्वयं निर्णय ले सकती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...