Home Breaking News दुकानों का किराया बढ़ाने पर मतदान बहिष्कार के लगाए बैनर, व्यापारी बोले, रोजी-रोटी नहीं तो वोट नहीं
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुकानों का किराया बढ़ाने पर मतदान बहिष्कार के लगाए बैनर, व्यापारी बोले, रोजी-रोटी नहीं तो वोट नहीं

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नगर पालिका की दुकानों का किराया बढ़ने के मामले में रविवार को तूल पकड़ लिया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर रोजी-रोटी नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाते हुए मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। दुकानें बंद होते ही कालाआम मार्केट में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने कहा कि हम कई साल से दुकान चला रहे हैं। किराया भी समय पर दे रहे हैं। लेकिन नगरपालिका नई व्यवस्था बनाकर किराया कई गुना बढ़ा रही है।

दरअसल कालाआम चौराहे के निकट 15 से अधिक दुकानें नगरपालिका की हैं। इन दुकानों का नगरपालिका ने किराये पर दे रखा है। अब पालिका ने इन दुकानों का कई गुना किराया बढ़ाने जा रही है। इसी के विरोध में रविवार को दुकानदारों ने दोपहर बाद अपनी दुकानों के सटर गिराकर प्रदर्शन किया। सभी ने दुकानें बंद कर मतदान बहिष्कार करने का बैनर लगा दिया और एक जगह एकत्रित होकर नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों का आरोप है कि नगरपालिका दुकानों का आवंटन रद्द कर उनका नामांतरण फिर से करना चाहती है। इसी को लेकर दुकानों का किराया 30 गुना से भी अधिक बढ़ाकर परेशान किया जा रहा है। यदि दुकानों का किराया बढ़ाने का विरोध करते हैं तो बिल्डिंग को जर्जर बताकर तोड़ने की धमकी दी जाती है। यदि नगरपालिका द्वारा किराया बढ़ाया जाएगा तो दुकानदारों के परिवार से कोई भी मतदान नहीं करेगा। साथ ही रोजाना सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम तीन बजे से पांच बजे तक काली पटटी बांधकर विरोध करेंगे। विरोध में कमल पाहवा, दीपक पाहवा, एडवोकेट संजीव पहावा, दीपक पहावा, दीपांशु, आशु, सुरेश, राजू और सचिन आदि दुकानदार रहे।

See also  ग्रेटर नोएडा में बार में महंगी शराब में सस्ती का मेल; दो महीने में पकड़े गए पांच मामले
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...