Home Breaking News देर रात बखरी के रेड लाइट एरिया में पुलिस दबिश
Breaking Newsबिहारराज्‍य

देर रात बखरी के रेड लाइट एरिया में पुलिस दबिश

Share
Share

रिपोर्ट- जीवेश तरुण

बिहार- बेगूसराय: बेगूसराय के बखरी पुलिस ने रात के अंधेरे में रेड लाइट एरिया में छापेमारी करने के दौरान दो जिस्मफरोशी और एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताते चलें कि बखरी की बदनाम गली ‘रेड लाइट एरिया’ में शनिवार की देर रात पुलिस की जबरदस्त दबिश से दो महिला और एक पुरुष पकड़े गए हैं। सभी के घर का पता पुलिस लगा रही है। पुलिस के इस जबरदस्त छापेमारी के कारण शहर के उत्तर क्षेत्र में स्थित यह इलाका देर रात विरान नजर आया।

जहां रात रंगीन होती थी। आज उस क्षेत्र में पुलिस की अचानक कार्रवाई को लेकर संभ्रांत लोग से भी तारीफ करते सुने गए। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि इस तरह की कार्रवाई से यह बदनाम गली शायद बदल जाए एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई।

जिसमें डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान और परिहार ओपी ध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर को लगाया गया। इन पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस शामिल थी। लगभग 40 पुलिसकर्मियों का यह दल अचानक रेड लाइट एरिया के कोठों पर आ धमकी और जो जिस स्थिति में जो था उसे दबोच लिया। सभी को वाहनों पर बैठाकर बखरी थाना लाया गया। जहां देखने वालों की भीड़ लग गई। लगभग तीन घंटे से अधिक चले इस पुलिसिया कार्रवाई में महिला व पुरुष हिरासत में लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ लड़कियां यहां अन्यत्र स्थानों से लाई गई हैं। जिनका पता लगाया जा रहा है। और उन्हें उनके अभिभावक तक पहुंचाया जाएगा।डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि पूरे रेड लाइट एरिया को घेराबंदी कर चिह्नित कोठों पर छापेमारी की गई। जिसमें अच्छी संख्या में कंडोम और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।उन्होंने आगे बताया लगातार छापेमारी जारी रहे है।

See also  महराजगंज में रोहिन नदी का बांध टूटने से तटीय गांवों में फैली दहशत
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...