Home Breaking News निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही, मकान पर मलबा गिरने से एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही, मकान पर मलबा गिरने से एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत

Share
Share

चकराता। सीमांत क्षेत्र में बुधवार की रात से हो रही बारिश के चलते गुरुवार सुबह त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव में एक ग्रामीण के मकान के पीछे लगी सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई। दीवार का सारा मलबा मकान के ऊपर आ गया। हादसे में एक व्यक्ति की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मलबे के नीचे दबे व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया और राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया।

जौनसार-बावर के सीमांत देवघार खत से जुड़े रायगी गांव में भोपाल सिंह के मकान के पीछे लगी सुरक्षा दीवार अतिवृष्टि के चलते सुबह सात बजे के करीब ढह गई। घटना के दौरान घर में दंपती और उनके दो बच्चे मौजूद थे। दीवार के ढहने की आवाज सुनकर घर में मौजूद महिला और उसके दो बच्चे जान बचाने को बाहर की तरफ दौड़े, जिससे परिवार के तीन सदस्यों की जान बच गई। घर के मालिक भोपाल सिंह (51) पुत्र दुर्गा सिंह मलबे के नीचे दब गए। इस पर उनकी पत्नी और बच्चे मदद की गुहार लगाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे पर भोपाल सिंह को बचाने में असफल रहे।

मलबे के नीचे दबे भोपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना के तुरंत बाद प्रभारी राजस्व निरीक्षक त्यूणी तिलकराम जोशी, थानाध्यक्ष संदीप पंवार और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त दीवार के मलबे के नीचे दबे भोपाल सिंह के शव को किसी तरह बाहर निकाला। प्रभारी राजस्व निरीक्षक तिलकराम जोशी ने कहा कि दैवीय आपदा के चलते ग्रामीण की हादसे में मौत हो गई, जिसकी जांच रिपोर्ट तहसीलदार के माध्यम से उप जिलाधिकारी को प्रेषित की गई है। प्रधान रतनसिंह चौहान और क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता देवी ने कहा कि घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति की मौत होने से पीड़ि‍त परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। गांव में खेती-मजदूरी से घर का खर्चा चलाने वाले परिवार के मुखिया की हादसे में मौत होने से बड़ा संकट खड़ा हो गया। प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शासन-प्रशासन से पीड़ि‍त परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है।

See also  अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन आधी रात रात तक नैनीताल से सटे जंगलों की आग बुझाने के लिए जूझते रहे फायर कर्मचारी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...