Home Breaking News नुमाईश मैदान में 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नुमाईश मैदान में 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर नुमाईश मैदान में दिनांक 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग उ0प्र0 सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा फीता काटकर एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। मंत्री द्वारा प्रदर्शनी में जनपद बुलन्दशहर के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, माटीकला एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों के संबंध में लगायी गई स्टाॅल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उत्पादों के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की। प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन, शहद, अगरबत्ती, घरेलू आचार, खुर्जा पाॅटरी के उत्पाद आदि वस्तुओं के स्टाॅल लगाये गये है। प्रदर्शनी में लालता प्रसाद बुलन्दशहर की छात्राओं एवं बृज के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई।

मण्डीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर मंत्री द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में खादी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए खादी प्रोडक्ट को बनाने वाले कामगारों के रोजगार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए। खादी उत्पादों का उपयोग करने से हममें एक अलग ही एहसास उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, माटीकला बोर्ड के द्वारा ग्रामीण अंचल पर कामगारों को आर्थिक सहयोग प्रदान कराते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के लोकल फाॅर वोकल अभियान को सफल बनाये जाने के लिए ग्रामों में कुशल कामगारों को अनुदान पर उपकरण उपलब्ध कराते हुए उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा बाजार भारत हैं, इसके लिए हमें अधिक से अधिक अपने देश में बने उत्पादों का प्रयोग करते हुए देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग देना चाहिए। देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीण स्तर पर आर्थिक मजबूती प्रदान किये जाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने पर समूहों के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार कराते हुए अपनी आजीविका सम्मान के साथ चलायी जा रही है। उन्होंने प्रदर्शनी में उपस्थित जनों से अपील करते हुए कहा कि वह प्रदर्शनी में लगे स्टाॅल का भ्रमण करते हुए अपनी आवश्यकतानुसार उत्पादों का क्रय करते हुए कामगारों को अपना सहयोग प्रदान करें।

See also  गुरु ने नौकरी का झांसा देकर चेले से ठगे साढ़े तीन लाख

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनों एवं जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में लगे स्टाॅल का भ्रमण करते हुए खादी वस्त्रों, मिट्टी के बर्तन, शहद, घरेलू आचार एवं अन्य उत्पादों को आवश्यकतानुसार क्रय करते हुए लाभ उठायें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में देव ग्राम उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही नए उद्यमों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पूर्व से स्थापित उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है। जनपद बुलंदशहर में संचालित आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूल ड्रेस, पोषाहार वितरण, राशन की दुकानों संचालन करने, ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय का प्रबंधन, बिजली बिल कलेक्शन, समस्त ग्रामीण पेयजल योजनाओं आदि कार्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग, कौशल विकास मिशन, डूडा, सेवायोजन विभाग द्वारा भी रोजगार सर्जन के अवसरों को पैदा किया गया हैं।
प्रदर्शनी में मा0 विधायक श्री संजय शर्मा, श्री देवेन्द्र सिंह लोधी, विजेन्द्र सिंह, श्रीमती अनीता लोधी राजपूत सहित सीडीओ श्री अभिषेक पांडेय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों सहित मण्डल सहित देश एवं प्रदेश की खादी ग्रामोद्योग एव ओडीओपी के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...