ग्रेटर नोएडा। नेपाल में 2 से 6 अक्टूबर तक हुई 12वीं नेपाल इंटरनेशनल हीरोज गेम्स चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के तीन खिलाडियों ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। कोच विक्की शर्मा ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर्ष और नरेंद्र ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि तान्या ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। उनका कहना है कि सभी खिलाड़ी मलेशिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं।