यूएसए के वारटन स्कूल ऑफ़ बिजनेस में नॉएडा में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की द एल्केमी ऑफ़ इन्वेस्टमेंट टीम ने इन्वेस्टमेंट कम्पटीशन में दूसरा स्थान हांसिल कर विश्वभर में भारत का परचम लहराया दिया है। इस बात की जानकारी आज एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने एक प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू सिंह, विजयी टीम के छात्रों के शिक्षक सलाहकार मनवीर सिंह राणा सहित कई शिक्षकगण मौजूद रहे।
तस्बीरों में दिखने वाली ये टीम नॉएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की है। और इसने विश्व भर में भारत का जो नाम रोशन किया है, उससे हर कोई गर्भ कर रहा है। दरअसल यूएसए के मशहूर पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के वारटन स्कूल ऑफ़ बिजनेस में नॉलेज एन्ड वारटन हाई स्कूल इन्वेस्टमेंट प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुरे विश्व से लगभग 200 टीमों ने भाग लिया। जिसको तीन भागों में रीजन-1, रीजन-2, रीजन-3 में बांटकर फाइनल के लिए 18 टीमों का चयन किया गया। जिसमें एमिटी स्कूल की द एल्केमी ऑफ़ इन्वेस्टमेंट टीम ने विश्व भर में दूसरा स्थान हांसिल कर भारत का नाम रोशन किया है।
वही एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिन्सिपल ने बताया कि हमने इस प्रतियोगिता के लिए नवम्बर के प्रारम्भ में ही शुरुआत कर दी थी। वही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जाह्नवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से बेहतरीन शिक्षण का अनुभव प्राप्त हुआ है। हमने विश्व के बेहतरीन बुद्धिमान लोगों से मुलाकात की और बातचीत के साथ कौशल को भी सीखा।