नोएडा। सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के गांव सोरखा से एक बच्चा मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस को गांव सोरखा निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनका आठ साल का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया है। इसके बाद सोरखा चौकी प्रभारी ने टीम सहित बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को करीब दो घंटे बाद बच्चा घर से कुछ दूरी पर मिला, जिसे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया।