Home Breaking News नॉएडा में निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली के चलते घेरे में 10 से ज्यादा स्कूल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

नॉएडा में निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली के चलते घेरे में 10 से ज्यादा स्कूल

Share
Share

नोएडा। निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। विभाग के पास आई शिकायतों के बाद 10 से अधिक स्कूलों की जांच शुरू कर दी गई है। इनमें से दो स्कूलों को नोटिस भी भेजा गया है।

कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। वहीं, एक बड़ा वर्ग भी नौकरी छूटने और व्यापारिक नुकसान के कारण प्रभावित हुआ है। इसी कारण अभिभावक स्कूलों में फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं और स्कूल संचालकों से गुहार लगा रहे हैं। बावजूद इसके स्कूल संचालक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नोएडा के एक स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली है कि फीस जमा नहीं करने पर उसने 15 छात्रों को पेपर देने से रोक दिया। इसके अलावा कुछ स्कूलों ने फीस जमा न करने पर छात्रों को स्कूल से निकाल भी दिया है। ऐसी शिकायतें डीआईओएस को मिली हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ स्कूलों की शिकायत मिली है कि छह की बजाय दो घंटे ही पढ़ाया जा रहा है। जब दो घंटे पढ़ रहे हैं तो फीस ज्यादा क्यों दी जाए। कुछ स्कूलों की शिकायत मिली है कि ट्यूशन फीस के अलावा अन्य चार्ज भी वसूले जा रहे हैं। विभागीय स्तर से सभी शिकायतों की जांच की जा गई है।

10 से अधिक स्कूलों की शिकायतें मिली हैं। इनमें से दो स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दोषी स्कूलों के खिलाफ जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

See also  यूपी निकाय चुनाव: अभिनेत्री काजल निषाद होंगी गोरखपुर में सपा की मेयर प्रत्याशी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...