Home Breaking News नॉएडा में निर्माणाधीन मॉल की शटरिंग गिरी, 5 मजदूर घायल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा में निर्माणाधीन मॉल की शटरिंग गिरी, 5 मजदूर घायल

Share
Share

नोएडा। नॉएडा के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम माल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मंगलवार रात लिंटर डालने के दौरान शटरिंग का एक हिस्सा गिर गया जिससे 5 मजदूर उसमें दबकर घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने NDRF की मदद से शटरिंग व कंक्रीट के मलबे में दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। हादसे में एक मजदूर की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। नॉएडा के सेक्टर-75 में स्पेक्ट्रम माल का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे तीसरी मंजिल पर लिंटर डालते समय शटरिंग का एक हिस्सा अचानक से गिर गया। हादसे में शटरिंग लगाने के काम में जुटे सोनभद्र निवासी लच्छू, राजेश, सर्वेश व अलीगढ़ निवासी विनोद और कूच विहार (पश्चिम बंगाल) निवासी मोइनुद्दीन मियां घायल हो गए हैं।

घायलों को शटरिंग व कंक्रीट के मलबे में दबा देखकर घटना स्थल पर काम कर रहे दूसरे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के साथ NDRF पहुंची। घायल मजदूरों को शटरिंग के मलबे से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मजदूर मोइनुद्दीन मियां को सेक्टर-34 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। वहीं बाकी 4 मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। शटरिंग व कंक्रीट के मलबे को हटाने का काम देर रात तक चलता रहा। ADCP नोएडा रणविजय सिंह का कहना है शटरिंग गिरने के मामले की जांच की जा रही है। हादसे में घायल एक मजदूर की हालत गंभीर है। उसके स्वजन को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

See also  थाने के बाहर महिला की पेट्रोल पीकर आत्मदाह की कोशिश

घायल हुए मजदूरों के नाम

  • लच्छू निवासी बर कुनिया थाना रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र
  • विनोद सिंधौली खुर्द थाना दादों जिला अलीगढ़
  • राजेश निवासी लोहड़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र
  • सर्वेश निवासी ग्राम रामपुर थाना बरकुनिया जिला सोनभद्र
  • मोइनुद्दीन मियां निवासी छठ कुंजा बरी जिला कूचबिहार पश्चिम बंगाल

शटरिंग व कंक्रीट के मलबे को एनडीआरएफ टीम की मदद से हटाया गया है। उधर स्पेक्ट्रम माल के प्रोजेक्ट हेड सागर सक्सेना का कहना है कि निर्माण के लिए शटरिंग बंधी गई थी। लिंटर डालने के दौरान शटरिंग खुल गई। जिससे वहां काम कर रहे कुछ श्रमिक घायल हुए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...