Home Breaking News नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम, बॉर्डर पर चेकिंग के चलते घंटों से फंसे वाहन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम, बॉर्डर पर चेकिंग के चलते घंटों से फंसे वाहन

Share
Share

नोएडा। स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल और समारोह के चलते दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, इसके चलते शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। डीसीपी ट्रैफिक और पुलिस के जवान जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर की सभी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है। गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सीमाओं में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जाना होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके लिए पुलिस ने वैकल्पिक रूट की तैयार कर लिए हैं।

भीड़ वाले स्थानों पर अभियान

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिए हैं। अपर आयुक्त (कानून और व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कमांडो दस्ते के मेट्रो स्टेशनों, टैम्पो स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। होटलों में रुकने वालों का सत्यापन भी किया जा रहा है और दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है और वहां आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी पुलिस सतर्क है और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तरह ही कार्यक्रम किए जा सकेंगे।

See also  भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

इन रास्तों से होकर जाएं

  • चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहन डीएनडी से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।
  • कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहे से डायवर्ट होंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...