नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के पर्थला गांव में बुधवार की देर रात इंजन आयल के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पर्थला गांव के रहने वाले टीटू यादव का पर्थला गांव में ही मोबिल ऑयल का गोदाम है। गोदाम में रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। गोदाम में तेल होने की वजह से कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें देखने के बाद मालिक को सूचना दी गई। फिर दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने पानी की बौछार की। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद गुरुवार तड़के आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।