गौतमबुद्धनगर (उप्र)। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है और जिले में करीब 2 महीने बाद फिर सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या हजार पार हुई है। इसके बावजूद जिले के निवासी नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जा रहे हैं। रविवार को नियमों के उल्लंघन पर 12 लोग गिरफ्तार किए गए, 1727 वाहनों का चालान कटा और 19 वाहन जब्त किए गए। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर कोरोना वायरस के संबंध में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस विभाग ने रविवार को 4254 वाहनों की चेकिंग की।
पुलिस विभाग के मुताबिक, जिले में रविवार को धारा 144 के उल्लंघन में 12 लोग गिरफ्तार किए गए। वहीं 1727 वाहनों का चालान किया गया और 19 वाहनों को जब्त भी किया गया। लोगों से जुर्माने के तौर पर 69,300 रुपये वसूले गए। पुलिस जिले में 200 चेकिंग पॉइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है।
जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए। अब तक 6780 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 1009 मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।