नोएडा के सेक्टर 49 थाने में आक्रोशित यह भीड़ …चीखते चिल्लाते और हंगामा करते लोग …पुलिस के खिलाफ नारेबाजी …गमजदा परिजन और रोती बिलखती यह मासूम बच्ची.. यह खौफनाक मंजर है नोएडा सेक्टर 49 थाने का जहां पर एक महिला की थाने के अंदर हुई मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
दरअसल सोमवार सुबह 30 साल की कविता नाम की एक महिला की मौत हो गई । कविता के परिवार वालों का आरोप है की कविता को पुलिस ने उसके पति सत्तन के साथ चोरी के मामले में हिरासत में लिया था , जिसके बाद कविता अपने पती से मिलने आयी जिसके बाद उसकी थाने में अचानक तबियत ख़राब हो गयी पुलिस ने फ़ौरन कविता को हॉस्पिटल पहुंचाया जहा उसकी इलाज के दुरान मौत हो गयी।
दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि चोरी के एक मामले में सत्तन को सोमवार को हिरासत में लिया गया था । सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे सत्तन की पत्नी सत्तन से मिलने थाने आई । वह कुछ जहरीला पदार्थ पी कर आई थी, जिससे थाने में उसकी आते ही तबीयत खराब हो गई । पुलिस वालों ने जब उसकी तबीयत खराब देखी तो उसे पास के अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह कविता की मौत हो गई । पुलिस ने कविता को हिरासत में लेने या हिरासत में पुलिस हिरासत में हुई कविता की मौत से साफ तौर पर इंकार किया है ।