विवेक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
मुंगरा बादशाहपुर ( जौनपुर ): भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला मीडिया प्रभारी व पत्रकार सुरज विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन कुमार सिंह की हत्या किए जाने पर कड़ी निंदा की। बृहस्पतिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कार्यालय पर जिला मीडिया प्रभारी व पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने बलिया जिले के पत्रकार रतन कुमार सिंह की हत्या पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश प्रदेश में देश के चौथे स्तंभ पीड़ितों की आवाज़ बनकर शासन प्रशासन तक बिना किसी डर के निष्पक्षता से पहुंचाने वाले पत्रकारों पर आए दिन जानलेवा हमले हो रहे हैं जिससे यह साबित होता है कि शासन प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अपना कोई दायित्व नही समझते हैं। पत्रकार दिन रात अपने परिवार की चिंता न करते हुए देश की जनता को सच से रूबरू कराते हैं और भ्र्ष्टाचार,अन्याय के विरुद्ध मोर्चा संभाल कर सरकार तक लोगों की आवाज़ पहुंचाकर अपना दायित्व निभाते हैं फिर भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग नही है जो निंदनीय है। आखिर कब तक पत्रकारों पर जानलेवा हमले होते रहेंगे देश व प्रदेश सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अपना दायित्व निभाए और एक कानून व्यवस्था बनाए उनके सुरक्षा को लेकर। प्रेस की आजादी से ही लोकतंत्र की ताकत है। देशभर के पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल्दी ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई केंद्र सरकार को ज्ञापन देंगे और मांग होगा कि देशभर के पत्रकारों उनके परिवार की सुरक्षा व बीमा कराए और दुर्घटना में निधन, गंभीर बीमारी से निधन होने पर उनके परिवार के सदस्य में से किसी एक को सरकारी नौकरी के साथ साथ 25 से पचास लाख रुपए का मुआवजा राशि देने का प्रावधान सुनिश्चित हो। जिलाध्यक्ष माघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी पत्रकार रतन कुमार सिंह के हत्या की घोर निंदा किया और प्रदेश सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की। और मुख्यमहासचिव आनंद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष नमन गुप्ता ने भी कहा कि प्रदेश में आए दिन अपराध के साथ साथ पत्रकार की सुरक्षा भी हमेशा से संदेह के घेरे में रहा है चाहे व पत्रकारिता को लेकर हो या पीड़ितों की आवाज़ उठाने को लेकर। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष माघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला मुख्यमहासचिव आनंद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सूरज विश्वकर्मा,मुंगरा ब्लॉक अध्यक्ष नमन गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि गौतम,शिवम सिंह, विवेक जायसवाल, अमन कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।