Home Breaking News पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे

Share
Share

पिग्मेंटेशन यानी झाइयों की समस्या ज़्यादा देर तक धूप में रहने, हार्मोनल बदलाव, गर्भनिरोधक गोलियों, हाई ब्लड प्रेशर व मनोरोग संबंधी दवाइयों के सेवन, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज़, आनुवांशिक कारण, विटामिन बी12 की कमी, चेहरे को रगड़कर पोंछने, मुंहासों के साथ छेड़छाड़ करने, सस्ते कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल, हेयर डाई की एलर्जी आदि के कारण होती है. झाइयों दूर करने के घरेलू उपाय

* टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट रखें। फिर धो लें। इसका रोजाना इस्तेमाल करें।

* दही में शहद और नींबू का रस मिलाएं और फेस के साथ गर्दन पर भी लगाएं। 15-20 मिनट रखने के बाद धो लें।

* नींबू और खीरे का रस की बराबर मात्रा लेकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

* झाइयों की समस्या दूर करने में कच्चे आलू का रस भी बहुत फायदेमंद होता है।

* एक टीस्पून अंडे की जर्दी में उतनी ही मात्रा में टमाटर और नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। झुर्रियां धीरे-धीरे कम होती नजर आएंगी।

* उडद दाल को पीसकर उसका पाउडर तैयार करें और इसे दही में मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए हटाएं।

* झाइयां मिटाकर खूबसूरती बढ़ाता है यह पैक। इसके लिए बेसन, हल्दी, जैतून तेल मिलाकर पैक तैयार करना है और इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखना है। इसके  बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें.

* टमाटर और संतरे के गूदे को लें इसमें पपीते और गुलाबजल मिलाएं। पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें। फिर धो लें।

See also  काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा धमाका, 10 लोग मारे जाने की आशंका, 15 से ज्यादा घायल

* एलोवेरा और ग्रीन टी का एक साथ मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाकर हल्का सूखने तक रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से पैक को हटा लें।

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...