Home अपराध पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली
अपराध

पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली

Share
Share
एंकर:-ग्रेटर नोएडा के इकोटेक – 3 में   पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली एक गिरफ्तार | किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों।टीम  के साथ  चैकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, एक को ऐसे ही गिरफ्तार  कर लिया। वहीं पुलिस ने इनके पास से कल रात गाजियाबाद से चुराकर लाए एक कार सहित एक देशी पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। 
 
विओ:- तस्वीरों में आप देख सकते कि पुलिस कसे इन्हे गोली लगने के बाद इलाज के लिए ले जा रहे है। मामला ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 का है। जहां चैकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में कार  से आते दिखे तीन युवकों को रुकने का किया तो  भागते हुए फायरिंग करने लगे क्रॉस फायरिंग में  दो बदमाशों  के पैर में गोली गोली लग गई। वही एक  को ऐसे ही गिरफ्तार कार लिया।   पुलिस ने इनके पास से कल रात गाजियाबाद से चुराकर लाए एक कार सहित एक देशी पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। 

Newly Registered Domain Whois

See also  विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की दारोगा से से हुई झड़प, 10 लोग हिरासत में, जानिए पूरा मामला
Share
Related Articles