एंकर:-ग्रेटर नोएडा के इकोटेक – 3 में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली एक गिरफ्तार | किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों।टीम के साथ चैकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, एक को ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने इनके पास से कल रात गाजियाबाद से चुराकर लाए एक कार सहित एक देशी पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं।
विओ:- तस्वीरों में आप देख सकते कि पुलिस कसे इन्हे गोली लगने के बाद इलाज के लिए ले जा रहे है। मामला ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 का है। जहां चैकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में कार से आते दिखे तीन युवकों को रुकने का किया तो भागते हुए फायरिंग करने लगे क्रॉस फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली गोली लग गई। वही एक को ऐसे ही गिरफ्तार कार लिया। पुलिस ने इनके पास से कल रात गाजियाबाद से चुराकर लाए एक कार सहित एक देशी पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं।