ग्रेटर नोएडा: वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन 20 नवंबर को भी जारी रही वकीलों की आम सभा की बैठक में दिनांक 19 नवंबर को वकील पुलिस की वार्ता के विफल होने के कारण आंदोलन को लगातार जारी रखने का फैसला किया गया। वकीलों ने हड़ताल की घोषणा करते हुए जोरदार नारेबाजी कर पूरे न्यायालय परिसर में उपस्थित पुलिस वालों को परिसर से बाहर कर दिया तत्पश्चात वकील धरने पर बैठ गए लगभग 2:00 बजे धरना स्थल पर पुलिस की ओर से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरीश चंद्र एवं उनके साथ अन्य अधिकारीगण पहुंचे हरिश्चंद्र ने सभी थानों एवं पुलिस द्वारा संचालित विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट मैं न्यायिक कार्यों से पहुंचे वकीलों के साथ सम्मान के साथ पेश आने का सर्कुलर को वकीलों के निर्णायक मंडल के हाथों में सौंपा साथ ही सभी वकीलों के समक्ष वकील अनिल भाटी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर पुलिस की तरफ से माफी मांगी जिस पर निर्णायक मंडल की ओर से श्री सूरजभान भाटी ने विवाद को खत्म मानते हुए हड़ताल में धरने को समाप्त करने की घोषणा की। निर्णायक मंडल के सदस्य श्री राजेंद्र नागर व प्रेम नारायण ने इसे वकीलों की एकता की जीत बताया। हड़ताल व धरने का संचालन नीरज भाटी द्वारा किया गया श्री प्रमेन्द्र भाटी पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधिकारी जो कार्यपालक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य कर रहे हैं उन्हें पुलिसिया रौब से ऊपर उठाकर न्यायिक मन मस्तिष्क से कार्य करने की कार्य शैली अपनानी पड़ेगी तथा जनता को क़ानून के नाम पर भयरोपित न कर भययुक्त समाज की स्थापना हेतु ईमानदारी से न्यायिक प्रणाली संचालित कर लोकतन्त्र को मज़बूत करने की भूमिका निभानी पड़ेगी धरने में मुख्य रूप से रेशराम चौधरी ,सूर्य प्रताप सिंह, अजीत भाटी रामशरण नागर, श्री संजीव वर्मा, श्री विपिन कुमार भाटी, श्री मांगेराम भाटी, श्री भूपेंद्र चौधरी, श्री जितेंद्र मोहन माथुर, सुरेश राम चौधरी, महेश चंद्र, श्री राजीव तोगड, श्री जगतपाल भाटी, श्री संजय भाटी, श्री भंवर सिंह भाटी, श्री श्याम सिंह भाटी, श्री अनुज नागर, श्री ऋषि तोंगड, श्री पवन भाटी, श्री मनोज, श्री उपेंद्र भाटी कप्तान बसोया, रवि भड़ाना, श्री विनोद भाटी, श्री नीरज भाटी, श्री देवेंद्र भाटी एडवोकेट ने धरने को संबोधित किया एवं सैकड़ों की संख्या में वकील धरना स्थल पर उपस्थित रहे।उक्त प्रकरण में कोलेक्टरेट बार दादरी बार व ज़ेवर बार एसो ने लगातार दो दिन से समर्थन में हड़ताल की।