Home Breaking News बुलंदशहर में इनामी गौ तस्कर हारुन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी भागने में हुआ कामयाब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर में इनामी गौ तस्कर हारुन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी भागने में हुआ कामयाब

Share
Share

बुलंदशहर। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी गौ हत्यारे को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस, गौ हत्या में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए है। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव चंदपुरा रास्ते से कुछ गो हत्यारे बाइक पर सवार होकर गो हत्या की घटना के उद्देश्य से जाने वाले है।

सूचना पर पुलिस ने चंदपुरा अंडरपास से खुशहालपुर रास्ते पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद चंदपुरा की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया। बदमाश बाइक को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई जिसमें पुलिस बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को ग्राम चंदपुरा के जंगल से गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक लेकर भागने में सफल रहा।

पकड़े गए बदमाश की पहचान हारून पुत्र इकबाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई हैं जबकि फरार बदमाश की पहचान खालिद पुत्र जमील निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया है। पुलिस पूछताछ में हारून ने बताया कि गत 12 अप्रैल को गोहत्या की घटना के बाद गोवंशीय अवशेष को ग्राम रसूलपुर के जंगल में फेंक दिए गए थे। वह गोहत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

See also  रणवीर सिंह की देखा-देखी अब इस एक्ट्रेस ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट, तस्वीरों ने काटा बवाल

हारून के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस के अलावा गो हत्या के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार हारून पर थाना गुलावठी पर गोहत्या, गुंडा एक्ट, शस्त्र अधिनियम जैसे संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...