Home Breaking News पुलिस लाइन में किया गया रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड का आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस लाइन में किया गया रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड का आयोजन

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर में प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदो पर सीधी भर्ती- 2018 मे चयनित होकर आये 250 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 23.12.2019 से रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बुलन्दशहर मे प्रारम्भ हुआ था । पुलिस विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है।

उक्त आरक्षियो को बदलते समाज के हिसाब से तथा नवीन तकनीक एवं नए नए नियम कानून विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया तथा परेड के निरीक्षण के उपरान्त सभी आरक्षियों द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क लगाकर मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया।

कोविड-19 संक्रमण के कारण इनका प्रशिक्षण कार्य चुनौती भरा था क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से सभी रिक्रूट आरक्षियो का बचाव एवं उन्हे स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी, परन्तु उच्चाधिकारियो एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन कराते हुये सभी प्रशिक्षुओ ने स्वस्थ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पौष्टिक भोजन के साथ साथ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर भी दिए गए। जिससे सभी रिक्रूट आरक्षियों ने बिना संक्रमित हुए प्रशिक्षण पूर्ण किया।

दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशर द्वारा उद्बोधन जिसमें निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व कराने की भी आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी। साथ ही सभी आरक्षियो का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाये देते हुये कहा कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है। हमें आशा है कि आप सभी गरीब जरूरतमंद असहाय पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। साथ ही कहा कि हमे विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियो के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर विजय पा लेगे। इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवराम यादव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर महोदय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

See also  यूट्यूबर मृदुल के नाम मजदूरों को कुचलने वाली लैंबॉर्गिनी, टेस्ट ड्राइव लेते समय तेज रफ्तार से दौड़ाई कार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...