Home Breaking News पैर दर्द से छुटकारा चाहते हैं तो घर पर करें ये आसान फीजियोथेरेपी एक्सरसाइज, तुरंत मिलेगा आराम
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

पैर दर्द से छुटकारा चाहते हैं तो घर पर करें ये आसान फीजियोथेरेपी एक्सरसाइज, तुरंत मिलेगा आराम

Share
Share

उम्र बढ़ने के साथ बॉडी की मसल्स और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। पैरों में दर्द, डिसकंफर्ट, कमजोरी महसूस होना भी आम बात हो जाती है। कई बार पैरों या हड्डियों में होने वाला दर्द खराब लाइफस्टाइल की वजह से भी हो सकता है। ऐसी सिचुएशन में फिजियोथेरेपी वाली ये कुछ आसान एक्सरसाइजेस राहत दिला सकती हैं।

ब्रिज विद बॉल

इसे करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं, अब अपने घुटनों को मोड़ते हुए उनके बीच में मिनी बॉल रखें। इसके बाद अपने कूल्हों को जमीन के ऊपर उठाएं और पैरों के बीच गेंद दबाएं, जब तक कि आपके कंधे, कूल्हे और घुटने एक सीधी लाइन में न हों। कुछ देर इस पोजीशन में रहें और फिर धीरे-धीरे वापस पहले वाली पोजीशन में आ जाएं। इसको रोज 10 बार करने से पैरों के दर्द में राहत मिलेगी।

सिंगल लेज ब्रिज

पीठ के बल लेट जाएं, अब अपने एक घुटने को मोड़ लें और तलवों को जमीन से सटाकर रखें। अब धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए अपने दूसरे पैर और बॉडी को ऊपर उठाएं। ब्रिज पोज में आ जाएं। ध्यान रखें इस दौरान बॉडी का वजन दूसरे पैर पर रहे और कूल्हों को कसाव दें। धीरे-धीरे नीचे आएं। कुछ सेकेंड्स तक रूकने के बाद फिर पहली वाली पोजीशन में आ जाएं और फिर इसे दूसरे पैर से दोहराएं। इसको लगभग 10 बार करें। यह एक वॉर्मअप एक्सरसाइज है, इससे कूल्हों की मसल्स को टोन करने में मदद मिलती है और पैरों में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।

डबल नी टू चेस्ट

See also  नोएडा में चीकू को ढूंढने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, मालिक ने गली-गली लगा दिए पोस्टर

पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं। अब घुटनों को मोड़ते हुए पेट या छाती के ऊपर लाएं। हाथों से घुटनों को पकड़ें और 10 सेकेंड तक पकड़े रहें। फिर पहली वाली पोजीशन में लौट जाएं। आप चाहें तो अपने हाथों से पैरों का सहारा देते हुए इस पोजीशन में 15 से 30 सेकेंड के लिए रहें और फिर धीरे-धीरे पैरों को नीचे कर लें। यह एक्सरसाइज कम से कम 5 से 10 बार जरूर दोहराएं।

क्यों है यह मददगार?

यहां बताई गई हर एक्सरसाइज हफ्ते में 3-4 बार करें। हर एक्सरसाइज को 15 बार जरूर दोहराएं, फिजियोथेरेपी में रिजल्ट्स मिलने में वक्त लगता है। असर देखने के लिए बताई जाने वाली एक्सरसाइजेस को रेग्युलर्ली फॉलो करना पड़ता है। रोज दवाइयां लेने के साथ-साथ फिजियोथेरेपी कराने वाले मरीजों में बाकियों के कम्पैरिजन में महज 10 हफ्तों में ही बेहतर रिजल्ट्स देखे गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...