Home अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कागजों पर लेने पँहुचे थे नौकरी , पँहुच गए जेल , फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला भी लगा पुलिस के हाथ …
अंतर्राष्ट्रीयअपराधउत्तरप्रदेश

फर्जी कागजों पर लेने पँहुचे थे नौकरी , पँहुच गए जेल , फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला भी लगा पुलिस के हाथ …

Share
Share

देश भर में जहाँ राजनैतिक पार्टियों में चुनावी माहौल के दौरान रोजगार के आंकड़ों को लेकर बहस छिड़ी हई है वहीँ उत्तर प्रदेश की शो विण्डो कहे जाने वाले नोएडा में कुछ लोग फर्जी कागजात लेकर एक मोबाइल कंपनी में नोकरी के लिए इंटरव्यू देने पँहुच गए और कपंनी ने जब इनके कागजातों की जाँच की तो मार्कशीट से लेकर आधारकार्ड तक सब फर्जी पाए गए । फिलहाल कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों समेत फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्रों को बनाने वाले मास्टर माइंड सदाकत को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं पुलिस को मौके से लेपटॉप , कंप्यूटर , स्कैनर , प्रिंटर समेत भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट व आधार कार्ड बरामद किये हैं ।

पुलिस की गिरफ्त में दिखने वाले ये 6 युवक बेहद ही शातिर किस्म के हैं जो नोएडा में स्थित ओप्पो कंपनी में फर्जी कागजों के आधार ओर साक्षात्कार देने पँहुचे थे । कहाँ कम्पनी की जाँच में इनकी मार्कशीट से लेकर आधार कार्ड तक सब फर्जी पाए गए । वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि  सुपर वाइजर लॉयन्स मेन फोर्स प्रा0 लि0 जो कि मोबाईल कंपनियों में मेन पॉवर सप्लाई करने का काम करती है । कंपनी के द्वारा एक लिखित शिकायत दी गयी  उनके यहाँ कम्पनी के लिए भर्ती चल रही हैं जिसमे 6 युवक फर्जी कागज लेकर आये हैं । जिसके बाद पुलिस ने फर्जी कागज लगाकर नोकरी पाने आये युवकों को पार्क से गिरफ्तार कर लिया । युवकों ने पूछताछ में बताया कि ये कागज सदाकत नाम के युवक ने दिए हैं जो भाईपुरा गाँव के पास मेहंदीपुर का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने  गिरफ्तारशुदा 6  शातिर अभियुक्त सदाकत को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने कहना है सदाकत के पास से इन युवकों के कुछ फर्जी तैयार किये हुए प्रपत्र भी मिले हैं व लेपटॉप , कंप्यूटर , स्कैनर , प्रिंटर आदि  उपकरण भी मिले हैं। युवकों के पास से भी फर्जी आधारकार्ड व हाईस्कूल की मार्कशीट मिली हैं। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी होने के बाद सातों युवकों को जेल भेज दिया है ।             

See also  अलीगढ से नोएडा आई बरात में ऐसा क्या हुआ की युवती का हाथ छोड़ थाने पहुंचा दूल्हा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...