Home अपराध फर्जी कॉल सेन्टरों के खिलाफ नोएडा पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही , नोएडा के 8 कॉल सेन्टरों से 23 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , देश-विदेश से कर चुके हैं 10 करोड़ की ठगी …
अपराधउत्तरप्रदेश

फर्जी कॉल सेन्टरों के खिलाफ नोएडा पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही , नोएडा के 8 कॉल सेन्टरों से 23 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , देश-विदेश से कर चुके हैं 10 करोड़ की ठगी …

Share
Share
 “” हेलो मे माइक्रोसॉफ्ट से बोल रहा हूँ , आपके कंप्यूटर में वायरस है जिसे ठीक कर दिया जाएगा …”” यदि आपको ऐसी कॉल आये तो सावधान हो जाइए ये एक फर्जी कॉल हो सकती है और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं । ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है जहाँ फर्जी कॉल सेंटरों के जरिये पहले लोगों के कंप्यूटर व लैपटॉप में पॉप-अप्स द्वारा मेसेज भेज कर सिस्टम को हैक कर दिया करते थे फिर माइक्रो सॉफ्ट के कर्मचारी बन कर फोन करके धोखाधड़ी करके ठगी किया करते थे । एफ.बी.आई. , कैनेडियन पुलिस और नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कर नोएडा के अलग अलग क्षेत्रों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है । ये लोग अभी तक तकरीबन 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं ।                                    

तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में दिखने वाले ये युवक शातिर किस्म के ठग हैं जो फर्जी कॉल सेंटरों के जरिये देश – विदेशों में ठगी का काम किया करते थे । ये सभी युवक  अच्छे खासे पड़े लिखे होने के साथ ही आई. टी. एक्सपर्ट भी हैं । ये लोग पहले इंटरनेट के जरिये पहले लोगों के कंप्यूटर ,लैपटॉप आदि में पोपप्स का मैसेज भेज कर सिस्टम में वायरस भेज दिया करते थे फिर खुद ही कॉल करके खुद को माइक्रो सॉफ्ट कंपनी का कर्मचारी बता कर उसे ठीक करने के लिए कहा करते थे फिर चालाकी से पैमेंट गेटवे के जरिये अपने खातों में पैसा जमा करा लिया करते थे ।   
 इन शातिर लोगों का शिकार अधिकतर विदेशी हुआ करते और अधिकतर ऑस्ट्रेलिया व कैनाडा के नागरिक हुआ करते थे । ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब इसकी जानकारी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इसकी शिकायत की तब कंपनी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत अपने देश की पुलिस से की जिसके बाद वहां की पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद नोएडा के एसएसपी अजयपाल पाल शर्मा ने टीम बनाकर इन सभी कॉल सेंटरों पर छापेमारी की ।              
वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एफएबीआई , कैनेडियन और नोएडा पुलिस ने  संयुक्त कार्यवाही कर नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से 4,   सेक्टर 58 थाना क्षेत्र से 2 , फेस 3 थाना क्षेत्र से 1 , और ईकोटेक थाना क्षेत्र से 1 कुल 8 कॉल सेंटरों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से  26 हार्ड डिस्क , 5 डीवीआर , 9 सर्वर , 1 डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर , 4 कंप्यूटर , 1 थिंक पैड  , 15 एटीएम कार्ड समेत डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किए हैं । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लोग अब तक तकरीबन 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं ।                              
उत्तरप्रदेश के सबसे आधुनिक कहे जाने वाले नोएडा शहर में लोगों ने ठगी के भी नए नए तरीके इख्तियार कर लिए हैं । आये दिन पुलिस फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी कर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है । लेकिन बड़ा सवाल  कि पुलिस इन कॉल सेन्टरों पर रोक लगाने में आखिर क्यों असफल है ।
See also  मणिपुर में सीएम बीरेन के कार्यक्रम वाली जगह को भीड़ ने फूंका, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...