Home Breaking News फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुचे Nadal, हालेप हुए बाहर
Breaking Newsखेल

फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुचे Nadal, हालेप हुए बाहर

Share
Share

पेरिस। स्पेनिश स्टार राफ़ेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम मुकाबले में क्वालीफायर सेबेस्टियन कोर्डा पर 6-1, 6-1, 6-2 की जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तो वही महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप का हार के साथ सफर खत्म हो गया।

नडाल रोलां गैरो पर 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये। 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्राफियों की संख्या 2० हो जायेगी और वह रोजर फ़ेडरर के रिकार्ड के बराबर पहुंच जायेंगे।

वहीं महिलाओं के वर्ग में उलटफ़ेर का दौर जारी रहा जिमसें पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 2०18 की चैम्पियन हालेप को 6-1 6-2 से हराकर इस टेनिस ग्रैंडस्लैम से बाहर कर दिया।स्वियातेक पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने पिछले साल इसी दौर में हालेप से मिली हार का बदला चुकता किया। रोमानियाई खिलाड़ी ने उस मैच को महज 45 मिनट में 6-1 6-० से जीता था। लेकिन इस बार स्वियातेक ने हालेप की करियर की सर्वश्रेष्ठ 17 मैच में जीत की लय को तोड़ दिया।

हालेप ने पहला सेट महज 26 मिनट में गंवा दिया। दूसरे सेट में वह अपने पहले सर्विस गेम को गंवा बैठी, वह वापसी करने के लिये बेताब थीं। उन्होंने तीसरे गेम में चार ब्रेक प्वाइंट बचाये। लेकिन पांच ब्रेक प्वाइंट और बचाने के बाद वह पाचवें में सर्विस गंवा बैठी।
स्वियातेक ने कहा, ”मुझे लगता है कि मैं बेहतरीन खेल रही थी। मैं भी हैरान हूं कि मैं ऐसा कर पायी। ’’
स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में इटली की क्वालीफायर मार्टिना ट्रेविसान का सामना करेंगी जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त किकी बर्टन्स को हराकर एक और उलटफ़ेर किया। ट्रेविसान ने इस मुकाबले को 6-4 6-4 से अपने नाम किया।यूक्रेन की तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से मात दी। अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिक्कोवा को 2-6, 6-2, 6-3 से हराया।

See also  यूपी विधानसभा में लगी अदालत, स्पीकर ने 6 पुलिसकर्मियों को सुनाई सजा, अब यहीं की जेल में रहना पडे़गा, पढ़ें पूरा मामला

पुरूषों में अलेक्जेंडर ज्वेरेव का भी सफर खत्म हो गया। जर्मनी के छठी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को इटली के जैनिक सिन्नर ने 6-3, 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने कहा कि बालिका जूनियर टूर्नामेंट से दो खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद हटा दिया गया है। लेकिन दोनों के नाम नहीं बताये गये।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...