Home Breaking News बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं लग रही लगाम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं लग रही लगाम

Share
Share

रिपोर्टर- अंकुर अग्रवाल

गाजियाबाद । गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले हौसले बुलंद हैं ।पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। जिसके चलते देर रात थाना कवि नगर इलाके की चिरंजीव विहार कॉलोनी में स्थित एक मकान को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और घर की खिड़की तोड़कर मकान अंदर में घुसे घर में मौजूद आठ लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया गया और घर में रखी ₹50000 की नगदी के अलावा लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।

थाना कवि नगर इलाके की चिरंजीव विहार कॉलोनी में स्थित एक मकान में देर रात करीब आधा दर्जन बदमाश मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और घर में सो रहे सभी आठ लोगों को उन्होंने हथियारों के बल पर बंधक बनाया। इन 8 लोगों में एक बच्चा भी शामिल था। बदमाशों ने बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखी ₹50000 की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए ।पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाशों ने बिस्तर पर बिछे गद्दे और चादर को फाड़ कर उस कपड़े से सभी को बांध बनाया और बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि इसका विरोध घर के कुछ लोगों ने किया तो 3 लोगों की  जमकर पिटाई भी की गई। साथ ही महिला के साथ भी बदसलूकी की गई ।

इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई ।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी ।उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना कवि नगर क्षेत्र की चरण जी विहार कॉलोनी में रहने वाले गोपाल शर्मा ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। कि उनके घर पर करीब 6 बदमाशों के द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है ।

See also  नोएडा में पूर्व IPS अफसर के घर आयकर का छापा, बेसमेंट में मिले 600 से अधिक लॉकर, अब तक करोड़ों रुपये बरामद

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। लेकिन सीसीटीवी फिलहाल बंद है ।लेकिन पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...