Home Breaking News बस से उतरकर सड़क पर करते युवक को कार ने रौंदा, युवक की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बस से उतरकर सड़क पर करते युवक को कार ने रौंदा, युवक की मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित लोटस पार्क सोसाइटी निवासी युवक की गुरुवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक बस से उतर कर पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया। इस दुर्घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है।

हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला 28 वर्षीय पुलकित लोटस पार्क सोसाइटी में परिवार के साथ रहता था। पुलकित ग्रेटर नोएडा की विवो कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि वह गुरुवार की शाम कंपनी की बस से उतर कर सड़क पार कर सोसाइटी की तरफ जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल पुलकित को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है।

स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

लोटस पार्क सोसाइटी के लोगों ने पुलकित की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी के गेट के सामने से तेज रफ्तार में वाहन गुजरते हैं। इसके चलते लोगों को सड़क पार कर सोसाइटी की तरफ जाने के समय हादसे का डर बना रहता है। लोगों ने प्राधिकरण से कई बार गेट के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की। सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण से गेट के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।

See also  सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने एवं अन्य समस्याओं की डीएम ने जानकारी हासिल की
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...