नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर । यूपी के बुलंदशहर में खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 पर स्थित विजय ढाबे पर बाइक सवार युवक को आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 31 जुलाई का है, मामले को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस पर तहरीर दिए जाने के बावजूद कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है।
तस्वीरें बुलंदशहर की हैं जहां NH-91 पर ढाबे के बाहर अपनी बाइक पर सवार इस युवक को अचानक आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने पकड़ा, और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। युवक की पिटाई कर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित मामले की सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगा रहा है। पीड़ित युवक ने अपने साथियों के साथ खुर्जा कोतवाली पहुंचकर पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। फिलहाल जिस तरह पीड़ित हमलावरों के नाम बता रहा है उससे यह पुरानी रंजिश में मारपीट का मामला भी प्रतीत हो रहा है।
वहीं पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच करने का दावा कर रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई करने की बात कर रही है।