Home Breaking News बाइक सवार साले बहनोई को तेज रफ्तार बस ने कुचला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बाइक सवार साले बहनोई को तेज रफ्तार बस ने कुचला

Share
Share

आलोक मिश्रा की रिपोर्ट 

पीलीभीत: बाइक सवार साले बहनोई को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया वही बस का चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र के बीसलपुर बिलसंडा रोड की है।

आपको बता दें थाना क्षेत्र के धनगवां गांव के रहने वाले विमलेश मिश्रा और उनके बहनोई श्री भगवान अवस्थी गाय देखकर ईट गांव की तरफ से लौट रहे थे तभी बिलसंडा की ओर से जा रही बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठे विमलेश मिश्रा की मौके पर मौत हो गई और बाइक चला रहे भगवान अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक विमलेश मिश्रा के बहनोई भगवान अवस्थी को सीएचसी बिलसंडा ले गई जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने श्री भगवान अवस्ती को देख मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतकों के घरों पर मौत की खबर से कोहराम मच गया। मृतक विमलेश मिश्रा की बड़ी बेटी अर्चना मिश्रा जनपद सीतापुर में दरोगा के पद पर तैनात है। तो वही एक बेटा एडवोकेट और छोटी बेटी शिक्षामित्र बताई जा रही है। घटना होने से घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।

See also  नोएडा में लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा NSA, बूथ कैप्चरिंग पर तुरंत गोली मारने का निर्देश
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...