Home अपराध बेखोफ बदमाशो ने मनी एक्सचेंजर के यहा दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर दिया लूट की घटना को अंजाम |
अपराधदिल्ली

बेखोफ बदमाशो ने मनी एक्सचेंजर के यहा दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर दिया लूट की घटना को अंजाम |

Share
Share

कल दोपहर की घटना बंधक बना कर दिया लूट की घटना को अंजाम |15 दिन में करोल बाग में मनी एक्सचेंजर में लूट की दूसरी घटना |1 अक्टूबर को भी करोल बाग में मनी एक्सचेंजर के यहा पर की थी इन्ही बदमाशो ने 27 लाख की लूट |पुलिस पस्त अपराधी मस्त लूट के बाद डिवीआर भी ले गए उखाड़ कर,लूट की इस घटना के बाद व्यपारियो में काफी आक्रोश है |सी सी टी वी में कैद हुए बदमाश |

दिल्ली में बदमाश किस कदर बेखोफ है आप इसका अंदाजा इसी बात से की 1 तारीख को करोल बाग के चाइना मार्किट इन्ही चार बदमाशो ने मनी एक्सचेंजर के यहा लूट के 15 दिनो के बाद यही चार बदमाशो ने कल दिन दहाड़े करोल बाग में ही आर्य समाज रोड पर एम सी डी मार्कीट में मनी एक्सचेंजर किल्क फाइनेंसर बंदूक की नोक पर बंधक बना कर 8 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए |
करीब 3 बजे चारों बदमाश मनी एक्सचेंजर के ऑफिस में घुस कर मालिक ओर नोकर को डॉक्टर टेप से हाथ पैर बांध दिए और फिर सारी नकदी ले कर फरार हो गए जाते समय बदमाशो ने डीवीआर को भी अपने साथ ले गए ताकि पहचान ना हो सके इन्ही चार बदमाशो ने 1 तारीख को ही करोल बाग में एक ओर मनी एक्सचेंजर कर यहा 27 लाख की लूट को अंजाम दिया था चारो बदमाशो की पास लगे सी सी टी वी में आते हुए कैद हो गई इस घटना
लूट की इस वारदात के बाद व्यपारियो में काफी दहशत है व्यपारियो का कहना है कि पुलिस के ऊपर अब विश्वास नही रह गया है व्यपारियो में काफी आक्रोश है व्यपारियो का कहना है कि देश की राजधानी क्राइम केपिटल बनती जा रही है पुलिस कुछ नही कर रही है ये वो ही बदमाश है जिन्होंने 1 तारीख को भी लूट को अंजाम दिया था अब तो दुकान पर बैठे हुए डर लगता है

See also  कार चालक की चूक से टक्कर में किशोरी घायल

व्यपारियो का कहना कि अब पुलिस से विश्वाश उठ गया है हम काफी डरे हुए है|फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस पास लगे सी सी टी वी की मदद से अपराधियो की तलाश में जुट गई है

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...