Home Breaking News बड़ी खबर: मुंबई में फैली दहशत, 60 मंजिला इमारत में भीषण आग… तेजी से फैलती जा रही
Breaking Newsमहाराष्ट्रराज्‍यराष्ट्रीय

बड़ी खबर: मुंबई में फैली दहशत, 60 मंजिला इमारत में भीषण आग… तेजी से फैलती जा रही

Share
Share

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की एक 60 मंजिला इमारत में शुक्रवार को आग लग गई। कर्री रोड पर स्थित अविघ्न पार्क इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। इस बीच एक शख्स की 19वीं मंजिल से कूदने से मौत होने की भी खबर है। कहा जा रहा है कि आग लगने से दहशत में आए शख्स ने 19वीं मंजिल से छलांग दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। 30 वर्षीय युवक को तत्काल केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक अन्य घायल शख्स को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।

आग के डर से रेलिंग पकड़कर लटका था सुरक्षागार्ड, गिरने पर मौत

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक अरुण तिवारी बिल्डिंग में ही सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात थे। इमारत की 19वीं मंजिल में आग लगी तो वह भागकर वहीं पहुंच गया। कुछ देर में उसे अंदाजा हुआ कि वह फंस गया है और फिर खुद को आग से बचाने के लिए वह बालकनी पर लटक गया था। लेकिन कुछ देर में रेलिंग पर उसकी पकड़ ढीली हो गई और वह नीचे गिर गया। जमीन पर गिरते ही तिवारी को केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अब भी आग में फंसे हुए हैं दो लोग, बचाव के लिए जारी हैं प्रयास

शहर की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि अब भी दो लोग इमारत में फंसे हुए हैं, जबकि अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रिपोर्टर्स से बात करते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। आग लगने की यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

See also  बुकिंग लेने के बाद बाइक खराब होने का बहाना बना महिलाओं से करता था छेड़खानी, और फिर

दोपहर 12 बजे के करीब लगी थी आग, वजह का पता नहीं

बचावकर्मियों की ओर से लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह आग दोपहर के 12 बजे के करीब लगी थी। इसे बुझाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर्स, 5 जम्बो टैंकर मौके पर पहुंचे थे। बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रही हैं। करीब दो दर्जन दमकल वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में ट्रांस्फोर्मेशनल टीचर अवार्ड का आयोजन

समारोह में देशभर के लगभग 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ग्रेनो...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन पर रूसी हमले में 16 लोगों की मौत, भड़के जेलेंस्की, सीजफायर उल्लंघन के लिए पुतिन को ठहराया दोषी

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को पुष्टि की कि हाल...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बनारस में जलती चिताओं के बीच लगे ठुमके, जानिए क्या है 350 साल पुरानी परंपरा

वाराणसी : महाश्मशान पर जलती चिताओं के बीच नगर वधुओं ने जमकर डांस...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

भूकंप से डोली उत्‍तराखंड की धरती, दहशत में आए लोग

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सीमांत जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय में शनिवार सुबह 10 बजकर...