दनकौर ÷ दिनांक 23 मई दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की बैठक चौधरी फुंन्दन फार्म हाउस दनकौर में हुई जिसकी अध्यक्षता चौधरी बाली सिंह जी ने की तथा बैठक का संचालन जतन सिंह भाटी ने किया। बैठक मैं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति को छोड़कर आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चौधरी बाली सिंह व सोरन प्रधान तथा अशोक नागर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर चौधरी मटरू नागर ने कहां की आज जिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की है वह भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के बैनर को घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे और गरीब मजदूर किसानों की आवाज को पूरी मजबूती के साथ उठा कर उनका हक दिलवाने का काम करेगे।और सोरन प्रधान ने कहा की भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के बैनर तले आज जिन कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की है सभी कार्यकर्ता पूरे तन मन धन से संगठन को बढ़ाने का करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जग्गी पहलवान,सूबेदार गिरिराज,प्रताप नागर,प्रमोद गुर्जर,देशराज नागर,बृजेश भाटी,अमित लडपुरा,रमेश कसाना ,आलोक नागर,नरेश चपरगढ,हरबीर बाबा,कृष्ण नागर,अनिल कसाना,नरेंद्र भाटी,मोनू गुर्जर,हरेंद्र नागर,लीलाराम, साबू,मनोज नागर,सुमित चपरगढ़,सुमित अम्बावता दुर्गेश शर्मा, उमेद एडवोकेट, सुभाष भाटी,जयप्रकाश नागर ,डॉ जाफर खान विदेश नागर आदि लोग मौजूद रहे