Home Uttrakhand भाजपाइयोंं का हमला दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री मसूद मदनी पर
Uttrakhandअपराध

भाजपाइयोंं का हमला दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री मसूद मदनी पर

Share
Share

दुष्कर्म के आरोप में न्यायिक पेशी पर आए उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी पर भाजपा व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कस्टडी में हमला बोल दिया। उन्हें पुलिस की गाड़ी से खींचने की कोशिश की गई। गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस किसी तरह मदनी को बचाते हुए जिला कारागार ले गई। हमले की सूचना से नगर में तनाव फैल गया।

 

शुक्रवार को पुलिस की न्यायिक हिरासत में एसीजेएम के न्यायालय में पेशी पर आए मसूद मदनी पर भाजपा एवं हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। इससे इस दौरान पुलिस की कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी की। पुलिस अभिरक्षा में मौजूद मदनी को गाड़ी से बाहर खींचने का भी कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया। माहौल बिगड़ते देख आनन-फानन में पुलिस बल कचहरी परिसर में एकत्र हो गया। पुलिस ने लाठियां फटकार हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया।

 

मदनी को दूसरी गाड़ी से देवबंद से जिला कारागार के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पत्रकारों के पूछे जाने पर मदनी ने अपने ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप कार्यकर्ताओं पर लगाया। प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि बजरंगदल के वरिष्ठ नेता और भाजपा के दो मंडल अध्यक्षों समेत 25 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ध्यान रहे मसूद मदनी के खिलाफ हरियाणा के जिंद की निवासी नि:सतान महिला ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

See also  सात सदस्यीय न्यायिक समिति करेगी हापुड़ मामले की जांच, हाईकोर्ट ने अवध बार के अध्यक्ष को भी किया शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...