Home Breaking News भारतीय किसान परिषद ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगते हुए किया प्रदर्शन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भारतीय किसान परिषद ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगते हुए किया प्रदर्शन

Share
Share

नोएडा। गेझा गांव में शुक्रवार को प्राधिकरण द्वारा किसान का घर तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय किसान परिषद ने तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर किसान परिवार के साथ अभद्रता का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। साथ ही, पुलिस आयुक्त के नाम एडीसीपी को ज्ञापन देकर चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।

दरअसल, गेझा गांव में शुक्रवार को किसान के मकान को ध्वस्त करने के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसान अनिल पाल, उनके परिजनों के साथ अभद्रता की थी। इस घटना से आहत किसानों ने पंचायत की। इसके बाद पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया। पंचायत में एडीसीपी रणविजय सिंह पहुंचे उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि ऐसा नहीं होगा। किसान भी हमारे भाई हैं। इस तरह का व्यवहार किसी के साथ नहीं होना चाहिए और न ही होने दिया जाएगा। किसानों ने पुलिस आयुक्त से संबंधित एक ज्ञापन एडीसीपी को दिया।

See also  नॉएडा में शाम सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय बदमाश को पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...