एटीएम से नकली फटे और कलर लगे हुए नोट निकलने लगे
ग्रेटर नॉएडा में आज कासना में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से जब लोगो ने पैसे निकाले तो वो सन्न रह गए अचानक एटीएम से नकली फटे और कलर लगे हुए नोट निकलने लगे. तीन लोगो ने करीब 10 हज़ार रुपए निकाले जिनमे से ज़्यादातर नोट या तो कटे हुए थे या नोट पर रंग लगे हुए थे. सबसे बड़ी बात तो ये है की कुछ नोट पर गाँधी जी की तस्वीर ही नहीं थी. वो बिलकुल ब्लैक फाइट फोटो कॉपी की तरह थे. जब ये सभी नोट 500 -500 के थे लोगो के हाथ में जैसे ही नॉट आये तो उनके होश उड गए और उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर इन नोटों के बारे में बताया. तब पुलिस ने इसको बैंक का मामला बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.
ये नोट कोने से कटे हुए है
हाथो में 500 -500 रुपए के नोट लेकर एटीएम के बहार खड़े ये लोग अपने उन नोट को दिखा दिखा रहे है जो इन्होने निकाले तो एटीएम से है लेकिन ये किसी काम के नहीं. क्यकि इन रुपयो को आप खुद देख सकते है की किस तरह इन नोटों की हालत है कुछ नोट तो बिलकुल सफ़ेद है जिनपर गाँधी जी की तस्वीर भी गायब है बाकि नोटों पर या तो कलर लगा हुआ है या ये नोट कोने से कटे हुए है कुलमिलकर ये रुपए अब किसी काम के नहीं है. आज शाम एटीएम से तीन लोगो ने करीब 10 हज़ार रुपए निकाले जब किसी काम के नहीं थे.पीड़ित धर्मेंद्र नागर जब ने जब इसकी शिकायत 100 नंबर पर पुलिस से की तो उन्होंने बैंक का माँमला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. फ़िलहाल ये लोग परेशान है बैंक बंद होने होने की वजह से सुबह शिकायत की बात कह रहे है.
वही चस्मदीदो की माने तो एक युवक 5 हज़ार नकली NOTE निकलने के बाद रोता हुआ घर घर चला गया एटीएम से ऐसे नोट निकलना अपने आप में बड़ी बात है, लेकिन अपने काम के लिए अपनी जमा पूंजी एटीएम से निकलना भारी पड़ गया.