Home Breaking News मंदिर निर्माण नींव का प्रारूप तैयार होने के साथ शुरू होगा, फर्श भूतल से 16.5 फीट होगा ऊंचा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मंदिर निर्माण नींव का प्रारूप तैयार होने के साथ शुरू होगा, फर्श भूतल से 16.5 फीट होगा ऊंचा

Share
Share

अयोध्या। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने ट्वीट कर राम मंदिर निर्माण की अद्यतन जानकारी साझा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी लार्सन एंड टूब्रो को दी गयी है। सलाहकार के रूप में टाटा कंसल्टेंट इंजीनियर्स को अनुबंधित किया गया है। संपूर्ण मंदिर पत्थर का होगा और इसमें तीन मंजिल होंगी।

प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट होगी। मंदिर की लंबाई 360 तथा चौड़ाई 235 फीट होगी। मंदिर का फर्श भूतल से 16.5 फीट ऊंचा होगा। भूतल से गर्भ गृह के शिखर की ऊंचाई 161 फीट होगी। धरती के नीचे 200 फीट गहराई तक मृदा परीक्षण व भविष्य के लिए संभावित भूकंप के प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है। जमीन के नीचे 200 फीट तक भुरभुरी बालू पाई गई है। गर्भ गृह के पश्चिम में कुछ दूरी पर सरयू नदी का प्रवाह है। इस भौगोलिक परिस्थिति में एक हजार वर्ष की आयु वाले पत्थरों के मंदिर का भार सहन कर सकने वाली मजबूत और टिकाऊ नींव की ड्राइंग पर आइआइटी मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी व केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के इंजीनियर परामर्श कर रहे हैं। शीघ्र ही नींव का प्रारूप तैयार होने के साथ निर्माण कार्य आरंभ होगा।

धनसंग्रह के लिए कूपन तैयार 

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने यह भी बताया है कि रामजन्मभूमि मंदिर की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराने के लिए देश के प्रत्येक राज्य के कोने-कोने में घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा। अरुणांचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान निकोबार और त्रिपुरा जैसे सुदूर के राज्यों तक में राम मंदिर की ऐतिहासिकता से रामभक्तों को अवगत कराया जाएगा। लाखों कार्यकर्ता गांव और मुहल्लों में जाएंगे, तो स्वेच्छा से कुछ न कुछ निधि लोग समर्पित करेंगे। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 10 रुपये, सौ रुपये व एक हजार रुपये के कूपन बनाये गए हैं। करोड़ों घरों में भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचाया जायेगा। जनसंपर्क का कार्य मकर संक्रांति से शुरू होगा।

See also  समलैंगिग संबंध न बनाने के विरोध पर अधेड मजदूर की सिर में चोट मारकर हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...