Home Breaking News महापंचायत में होगी तीन कृषि कानूनों को वापस कराने की रणनीति तय- राजेश चौहान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

महापंचायत में होगी तीन कृषि कानूनों को वापस कराने की रणनीति तय- राजेश चौहान

Share
Share

दनकौर। भाकियू अराजनैतिक संगठन के किसानों की दनकौर में स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को पंचायत हुई। पंचायत का संचालन मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने किया। पंचायत में पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहान ने किसानों से कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में तीन कृषि कानूनों को वापस कराने की रणनीति तय की जाएगी। इसलिए जिले से अधिक से अधिक संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे। साथ ही मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना ने कहा आने वाली 5 तारीख को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी वह महापंचायत ऐतिहासिक होगी क्योंकि बीजेपी सरकार से किसान बहुत दुखी है पिछले काफी समय से धरने पर बैठे हैं आने वाले अगले साल में उत्तर प्रदेश में चुनाव है चुनाव में किसान सरकार को बदलने का काम करेगा और अपने हक की लड़ाई करता रहेगा सभी क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों से भी किसानों के समर्थन में आने की अपील की।

एनसीआर अध्यक्ष एवं आगरा मंडल प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा कहा कि पिछले करीब 9 माह से किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार से किसानों की करीब 11 दौर की वार्ता के बाद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। साथ ही हरियाणा के करनाल में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज कर बर्बरता दर्शाई गई है। इसके विरोध में मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत में प्रदेश समेत हरियाणा, राजस्थान व मध्य प्रदेश आदि से किसान लाखों की संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं। इस दौरान अनित कसाना, पवन खटाना, सुभाष चौधरी, सुनील प्रधान, परविंदर अवाना शमशाद सैफी विनोद शर्मा अंकुर शर्मा मटरू नागर राजे प्रधान विकास शर्मा संजय शर्मा सुमित महेंद्र सिंह, पूरन पहलवान, महेंद्र मुखिया, नरेंद्र नागर, बॉबी नागर, दया प्रधान, जीवन सिंह, ओमप्रकाश प्रधान,दिनेश शर्मा व विभोर शर्मा आदि समेत सैंकड़ो किसान मौजूद रहे।

See also  रिटायरमेंट के बाद भी खुद को रखना चाहते हैं फिट, एक्टिव और इंगेज तो अपनाएं इन तरीकों को
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...

Breaking Newsराष्ट्रीय

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा में...