नीरज शर्मा की खबर
अहमदगढ़- थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व गोली मारकर घायल करने के आरोप में अहमदगढ निवासी नामजद आरोपित भोलू उर्फ भूपेंद्र पुत्र राजकुमार, दीपांशु पुत्र रामकुमार, पंकज पुत्र आनंदपाल को शनिवार रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव फतेहगढ़ के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने भोलू उर्फ भूपेंद्र की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल 32 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। अहमदगढ़ निवासी घायल आकाश के पिता राकेश कुमार ने गत 16 अकटूवर रात्रि को गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा थाना अहमदगढ़ में दर्ज कराया था । थाना प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया वर्तमान ग्राम प्रधान विजय कुमार उर्फ गुडडू चौधरी का पुत्र कुशल चौधरी अभी फरार है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।