नोएडा के सेक्टर 62 स्टेलर अपार्टमेंट के पास पास बीते 3 दिन पहले बदमाशों ने एक क्रेटा कार लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए पीड़ित ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर कार चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज देर उसकी मौत हो गई।
ये घटना थाना 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 डी पार्क के पास की है। वही तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाँथ खाली है और बदमाशो का कोई सुराग नही लगा है।
नोएडा के पॉश एरिया में आने वाले नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 में स्टेलर अपार्टमेंट के पास अज्ञात बदमाशों ने बीते तीन दिन पहले देर रात अक्षय कालरा से बदमाश उसकी क्रेटा कार लूटने लगे पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर अक्षय कालरा को गंभीर रूप से घायल कर दिया और क्रेटा कार लूटकर फरार हो गए रात में गश्त कर रहे पुलिस ने जब घायल युवक को देखा तो उन्होंने घायल अक्षय कालरा को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसका उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही मृतक के पिता गुलशन कालरा का कहना है कि घटना के बाद हमारा बेटा तो इस दुनिया से चला गया लेकिन जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस जल्द से जल्द उन आरोपियो को गिरफ्तार कर सजा दिलवाए।
वही एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि घायल अक्षय कालरा के सिर में चोट के निशान है वो अभी क्लियर नही है कि उसके ऊपर किससे प्रहार किया, वही देर रात उसकी मौत गई। वही पुलिस को लूटेरो के खिलाफ कुछ इनपुट मिला है जल्द ही पुलिस घटना का वर्कआउट करने में सफलता प्राप्त करेगी।