Home Breaking News मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद , कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई एक्शन में आ गए
Breaking Newsराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद , कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई एक्शन में आ गए

Share
Share

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई एक्शन (Basavaraj Bommai) में आ गए हैं। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर वह भी सतर्क हो गए हैं। सीएम बसवराज बोम्मई प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिले का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को बताया कि वह राज्य के ऐसे सीमावर्ती जिलो का दौरा करेंगे, जहां पर कोरोना के चलते स्थिति ठीक नहीं है। इस दौरान वह मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

सीएम बोले- कोराना की ताजा स्थिति पर करेंगे चर्चा

सीएम ने कहा, ‘मैं आज मैसूर जिले की यात्रा करूंगा। इस दौरान कोरोना की ​​स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा करुंगा। इसके साथ ही ऐसी सीमावर्ती इलाकों का दौरा करुगा, जहां कोरोना से स्थिति बिगड़ी हुई है’। मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा से पहले यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस दौरान वह चामुंडेश्वरी मंदिर और सुत्तूर मठ जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहां परएक प्रमुख लिंगायत मदरसा है।

महाराष्ट्र-कर्नाटक ने सीमा से लगे सबी जिलों में लगाया वीकेंड लॉकडाउन

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पड़ोसी राज्य केरल और महाराष्ट्र, कर्नाटक सरकार ने सीमा से लगे सभी जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन फिर भी संक्रमण के प्रसार को चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि लगावी, बीदर, विजयपुरा और कलबुर्गी ऐसी सीमाएं हैं, जहां पर वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं दक्षिण में कन्नड़, कोडागु, मैसूर और चामराजनगर में भी कर्फ्यू लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा करते हुए नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में मंत्रियों की प्रतिनियुक्ति भी की है।

See also  गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...