Home Breaking News मेरठ का अजीब मामला: बेटे की मांग पर 7 बेटियां हुई पैदा अब पति द्वारा मिल रहीं यातनाएं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ का अजीब मामला: बेटे की मांग पर 7 बेटियां हुई पैदा अब पति द्वारा मिल रहीं यातनाएं

Share
Share

बेटियां आज बेटों से बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं, लेकिन कुछ लोग आज भी बेटे की चाह में महिला की जिंदगी में जहर घोल रहे हैं। ऐसे मामलों में मां को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है। ऐसा ही कुछ तारापुरी की महिला के साथ हुआ। निकाह के 17 साल बाद भी उसे यह दंश झेलना पड़ रहा है। बेटे की चाह में पति ने सात बेटियां पैदा कर दी। अब महिला को लगातार यातनाएं दी जा रही हैं।

तारापुरी निवासी सुल्ताना ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया कि 17 साल पहले उनका निकाह हुआ था। निकाह बाद दो बेटियां हुई तो पति ताने देने लगा। बेटा चाहिए, यह कहकर लगातार उत्पीड़न किया जाने लगा। सुल्ताना के घर एक के बाद एक 7 बेटियां सुल्ताना के घर पैदा हुईं। इसको लेकर लगातार विवाद होने लगा और पति ने मारपीट शुरू कर दी। सुल्ताना की बेटियों को भी अब पिता ताना देने लगा और घर का माहौल खराब हो गया। इसी को लेकर सुल्ताना 10 दिन पहले लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दी। कार्रवाई नहीं हुई तो सुल्ताना गुरुवार को दोबारा थाने पहुंची। आरोप लगाया कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही और महिला हेल्प डेस्क पर बैठी महिला पुलिसकर्मी भी धमका रही हैं।

बेटियों को मारने की धमकी

महिला ने बताया कि पति बेटियों को धमकी देता है और कत्ल करने की बात कहता है। इसको लेकर मायके से भाइयों को बुलाकर दो बार विवाद सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली कहते हैं कि प्रकरण की जानकारी कराई जाएगी। ऐसा है तो संबंधित चौकी प्रभारी से जांच कराई जाएगी। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

See also  PM Kisan Scheme के बदले नियम, 10वीं किस्त के लिए जरूरी है ये प्रक्रिया, फटाफट करें चेक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...