यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा
संगीत प्रेमियों के लिये बुरी खबर ।
यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में शहूर सिंगर शिवानी भाटिया की हुई मौत ।

शिवानी भाटिया व उसके पति नितिन भाटिया नोएडा से आगरा जा रहे थे।
तड़के ही सुरीर कोतवाली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी कार।
नयति अस्पताल में शिवानी ने उपचार के दोरान दम तोडा ।
परिवारी जन बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए शिवानी का शव ।
नितिन भाटिया को दिल्ली अस्पताल के लिए कर दिया रेफर। उनकी भी हालत गम्भीर।
शिवानी भाटिया के फैन्स में शोक की लहर।