गगन बंसल की रिपोर्ट
जहाँगीराबाद : जनमानस में माँ गंगा के प्रति स्वच्छता को लेकर युवाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत अवन्तिका देवी गंगा घाट पर साफ सफाई व वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राजकुमार लोधी ने बताया कि आम तौर पर देखने में आता है कि गंगा स्नान करने के लिए जो श्रद्धालु आते हैं वो घाटों पर किसी न किसी रूप में कुछ न कुछ अवशेष छोड़ जाते हैं जिसके कारण गंगा की निर्मलता पर भी प्रभाव पड़ता है। सभी लोगों के मन में माँ गंगा की अविरलता के बीज को अंकुरित कर इस आंदोलन से जोड़ने के लिए ही यह स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कर्णवास से कपिल शर्मा, अरविंद ठाकुर, अरविंद मीणा, सचिन शर्मा, करन, भूपेंद्र, शिव शंकर, शिवम शर्मा, शिवम मीणा तथा अहार क्षेत्र से गीतम लोधी, कैलाश लोधी, गौरव शर्मा, सोनल शर्मा व सचिन सेन ने सहभागिता निभाई।