Home Breaking News यूपी TET पर अब योगी सरकार का बड़ा फैसला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

यूपी TET पर अब योगी सरकार का बड़ा फैसला

Share
Share

लखनऊ। यूपी TET उत्तीर्ण 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए अब बड़ी खुशखबरी है। सीएम योगी ने केंद्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र को भी आजीवन मान्य करने का आदेश दे दिया है। सीएम ने बुधवार को समीक्षा एक बैठक के दौरान यह निर्देश दिया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र को आजीवन वैधता प्रदान की जाए। एक बार परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पूर्व प्रचलित व्यवस्था ही लागू रखी जाए।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 3 जून को यह ऐलान किया था कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 से जारी हो रहे प्रमाणपत्र आजीवन होंगे। इसके पहले के प्रमाणपत्र सात साल और 2020 का ही आजीवन मान्य था। मंत्री के बयान के बाद उत्तरप्रदेश में भी इसके आजीवन मान्य होने की संभावना बढ़ गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी यूपी प्रयागराज ने इसका प्रस्ताव भी भेज दिया था। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए एक नोटीफिकेशन जारी करने का आदेश दिया है। इस कदम से उन अभ्यर्थियों को बहुत राहत होगी, जो प्रमाणपत्र की अवधि पूरी होने से दोबारा परीक्षा देने की तैयारियों में जुटे थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र अभी तक 5 वर्ष तक ही मान्य रहा है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ऐलान के बाद 9 जून को NCTI यानी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है। नेशनल काउंसिलिंग की 50वीं बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि 2011 से अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र आजीवन मान्य होंगे। राज्य सरकारें भी इस संबंध में निर्णय ले सकती हैं। केंद्र से आदेश जारी होने के बाद शासन ने भी परीक्षा संस्था से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय यूपी प्रयागराज ने शासन को भेज दिया था।

बता दें कि यूपी TET वर्ष में एक बार होती रही है। 10 साल में 8 परीक्षाएं हो चुकी हैं और उनमें करीब 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र 5 वर्ष के लिए ही मान्य रहा है। इसके पहले 2012 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं हुई और 2020 की परीक्षा का नोटीफिकेशन इसी माह जारी होने के आसार हैं।

See also  जलभराव शहर की नियति नहीं, अनियोजित विकास का नतीजा है, पढ़िए पूरी खबर
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...