नीरज शर्मा की खबर
जहांगीराबाद : क्षेत्र के गांव शेखपुर रौरा स्थित लार्ड कृष्णा इण्टर कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों रंग बिरंगी रंगोली बनाकर ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों ने मिट्टी के दीपक बनाकर उन्हें सजाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कपिल चौधरी ने पटाखे नहीं जलाकर प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का संकल्प बच्चों को दिलाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा स्टाफ को उपहार भेंट करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही शिक्षकों ने बच्चों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य सुधा चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जागरुकता हेतु छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में उच्च कोटि के व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। आशु गुप्ता ने बताया कि इस बार हम ग्रीन दिवाली मनाएं ताकि हमारा उत्सव मनाने का पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस मौके पर आजम खान, योगेंद्र शर्मा, एन0पी0 सिंह, राजेंद्र सिंह, दानिश, शीतल, निशी आदि उपस्थित रहे।